7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Girirdih News : 1.71 करोड़ रुपये से बदलेगी निगम क्षेत्र की सूरत, धरातल पर उतरेंगी 21 योजनाएं

Girirdih News : जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किया शिलान्यास, पीसीसी व नाली निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग का अधिष्ठापन व तालाब जीर्णोद्धार का होगा कार्य

गिरिडीह, नगर निगम क्षेत्र में एक करोड़ 71 लाख 58 हजार की लागत से बनने वाली 21 योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किया. ये योजनाएं वित्त वर्ष 2024-25 की है. कार्यक्रम नगर निगम कार्यालय प्रागंण में आयोजित किया गया. बताते चलें कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू योजनाओं की आधारशिला रखने वाले थे, परंतु विधानसभा सत्र के कारण वह नहीं आ सके और श्री सिंह ने शिलान्यास किया. बाद में श्री सिंह ने कहा कि निगम क्षेत्र में 21 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. नगर विकास मंत्री ने व्यस्त रहने के कारण उन्हें अधिकृत किया था. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से समय पर कार्य पूर्ण कराने में सहयोग करने की बात कही. श्री सिंह ने गुणवत्तापूर्ण कार्य पर बल दिया.

45 अन्य योजनाओं की निविदा जल्द निकाली जायेगी

उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि निगम क्षेत्र में विकास की गति तेज हो रही है. इन योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों को काफी सहूलियत होगी. कहा कि आने वाले दिनों में 45 अन्य योजनाओं की निविदा जल्द निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को सुविधा प्रदान करने को लेकर नगर निगम पूरी तरह तत्पर है. उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि पीसीसी निर्माण, नाली निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग का अधिष्ठापन व तालाब जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला रखी गयी. कहा कि जनहित में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जायेंगे. इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी.

ये थे मौजूद

मौके पर झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा, शाहनवाज अंसारी, पूर्व वार्ड पार्षद गुड्डू यादव, सुमित कुमार, सैफ अली, पप्पू रजक, नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, जेइ मो फिरोज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel