Giridih News : बक्शीडीह रोड गिरिडीह निवासी कला संगम की नाट्य अभिनेत्री व नृत्य प्रभारी दिव्या सहाय का चयन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा भोपाल के नाट्य विद्यालय में 25-27 सत्र के लिए किया गया है. पूरे देश में आयोजित परीक्षा के दौरान द्वितीय राउंड में 80 कलाकारों का चयन हुआ. फाइनल राउंड में मात्र 26 कलाकारों में दिव्या का नाम शामिल है. दिव्या अब भोपाल में नाटक के गुर सीखेंगी. दिव्या धनबाद के भूली के वरिष्ठ रंगकर्मी, नाट्य निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा की बेटी और कला संगम गिरिडीह के सचिव सतीश कुंदन की बहू हैं. वे रंगकर्मी रवीश आनंद की पत्नी हैं. दिव्या बचपन से ही कला निकेतन भूली धनबाद में बाल कलाकार के रूप में कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है. नाटकों में बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड जीत चुकी है. उनके चयन पर संस्था के संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया, अजय सिन्हा मंटू, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह, कला संगम के उपाध्यक्ष अंजनी सिन्हा, सह सचिव मदन मंजर्वे, सुजय गुप्ता, अजय शिवानी, अनिल चंद्रवंशी, गोपाल दास भदानी, अजय गुप्ता, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, रवीश आनंद, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, शुभम, आकाश, विकास व सदस्यों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

