साइबर ठगी के एक मामले में मुंबई पुलिस की टीम मंगलवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव पहुंची. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी आरोपी फरार हो गया. आरोपी के घर पर दबिश देने के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगने पर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार मुंबई साइबर पुलिस को हजारों रुपये की ठगी से संबंधित एक शिकायत मिली थी. शिकायत की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का लेदा गांव में पाया गया. इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम गिरिडीह पहुंची और मुफस्सिल थाना की सहायता से लेदा गांव में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार आरोपी को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग चुकी थी, जिससे वह घर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ की और उन्हें नोटिस थमा कर वापस लौट गयी. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा. मामले की जांच मुंबई साइबर सेल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

