करीब रात 10:28 बजे रेल लाइन का निरीक्षण कर रहे कर्मी अरुण कुमार की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेम्बा रेलवे स्टेशन मास्टर और स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पर हीरोडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल धनवार थाना क्षेत्र में होने के कारण धनवार पुलिस को भी सूचित किया गया. रात होने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी. मंगलवार सुबह जैसे ही घटना की खबर फैली, आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. ग्रामीणों ने मृतक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ निवासी जगदेव प्रसाद सिंह के पुत्र संतोष सिंह (42 वर्ष) के रूप में की. सूचना पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के पिता जगदेव प्रसाद सिंह ने शव की पहचान अपने पुत्र के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

