22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: डांडिया महोत्सव में थिरकीं महिलाएं

Giridih news: शनिवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 17 की निवर्तमान वार्ड पार्षद आरती देवी ने बक्शीडीह रोड स्थित होटल हैरिटेज में गरबा नाइट का आयोजन किया गया. इस गरबा नाइट कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व युवतियां आकर्षक ड्रेस पहनकर शामिल हुईं और गीतों पर डांडिया नृत्य किया.

महिलाओं में नवरात्र की खुशी दिखने लगी है. गिरिडीह शहर नवरात्र के मौके पर जगह-जगह गरबा-डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में शनिवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 17 की निवर्तमान वार्ड पार्षद आरती देवी ने बक्शीडीह रोड स्थित होटल हैरिटेज में गरबा नाइट का आयोजन किया गया. इस गरबा नाइट कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व युवतियां आकर्षक ड्रेस पहनकर शामिल हुईं और गीतों पर डांडिया नृत्य किया. इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को नवरात्र की शुभकामनाएं दी. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हमें एक-दूसरे से मिलने और कुछ समय व्यतीत करने का मौका मिलता है. महिलाओं ने सभी जिलेवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं भी दी और 10 दिनों तक मां जगत जगनी जगदंबा की श्रद्धा भाव से पूजा करने की बात कही. मौके पर अनुराधा चरण पहाड़ी, समता देवी, अभिलाषा गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, संगीता बरनवाल, पूजा गुप्ता, यशोदा, प्रीति भदानी समेत कई महिलाएं व युवतियां उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel