घटना में बाइक सवार घायल हो गया. घटना को देख स्थानीय ग्रामीण व राहगीर जुटे और 108 नंबर वाहन व स्थानीय पुलिस को फोन कर इलाज हेतु सीएचसी गांडेय भिजवाया. घायल व्यक्ति की पहचान अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गौराडीह-दलदला निवासी शिव शंकर यादव उर्फ़ टेकलू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शिव शंकर यादव उर्फ़ टेकलू ग्लैमर बाइक से किसी काम को लेकर गांडेय थाना क्षेत्र के चरघरा अपने रिश्तेदार के यहाँ गया हुआ था. वापस अपने घर आने के क्रम में चिकनिया बाद मोड़ के पास तीखे मोड़ में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है