सम्मेद शिखर मधुबन की पावन धरा के निवासी धर्म श्रेष्ट नवीनचंद जैन का निधन एक मई को हो गया था. बुधवार को शांति विधान जैन समाज व उनके परिवार के सदस्यों ने सुबह में अणिंदा पारसनाथ जिनालय में कार्यक्रम का आयोजन किया. जैन समाज मधुबन के महामंत्री अमित जैन ने बताया कि शांति-विधान होने के बाद परिवार के सदस्यों को पगड़ी का दस्तूर दोपहर में किया गया. शांति विधान व पगड़ी कार्यक्रम में जैन समाज की महिलाओं की भागीदारी रही. कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष राजू जैन, अमित जैन, रवि जैन, बिनोद जैन, मनोज जैन, सतेंद्र जैन, प्रवीण जैन, अतुल जैन, मयंक जैन, प्रफुल्ल जैन, सुमित जैन, मणीष जैन, बाबा जैन, अजीत जैन, आलोक जैन, पंकज जैन, डॉ प्रवीण जैन, विपिन जैन, शैलेंद्र जैन, राहुल जैन, अतुल जैन, आशीष जैन, अंकित जैन, विशाल जैन, ऋषभ जैन, उमंग जैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है