यूथ स्पोर्टिंग क्लब अरगाघाट इसरी बाजार ने केबी उच्च विद्यालय के मैदान में डुमरी प्रीमियर लीग इसरी का आयोजन किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को सत्ता पक्ष के सचेतक व टुंडी के विधायक मथुरा महतो, झामुमो के डुमरी विस प्रभारी अखिलेश महतो राजू ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन मैच में आठ विकेट से टाइगर स्पोर्टिंग क्लब परसाबेड़ा ने राज रॉयल स्पोर्टिंग क्लब पीरटांड़ को पराजित कर दिया. फाइनल मैच 12 जून को होगा. 10 टीमों की सहभागिता से आयोजित टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार एक लाख और द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रु है. मौके पर झामुमो नेता कारी बरकत अली, राजकुमार पांडेय, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मल्लिक, मुखिया रीना कुमारी व शोभा जायसवाल, संतोष महतो, मुखिया हसमुद्दीन अंसारी सहित आयोजन समिति के समीर अंसारी, रियाज अंसारी, कमरूल अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है