गिरिडीह शहर के मौलाना आजाद चौक के पास शुक्रवार की रात बड़ा हादसा टल गया. रात करीब 9.30 बजे एक दस चक्का ट्रक की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, बाइक चला रहा युवक ने कूदकर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार बीबीसी रोड का एक युवक बाइक से चौक की ओर जा रहा था. इस दौरान अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. युवक किसी तरह बाइक से कूद गया. इसके बाद ट्रक का चक्का बाइक पर चढ़ गया. इससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार पहुंचे और मामले की जानकारी ली. लोगों का कहना है कि जब ईद मिलादुन्नबी को लेकर जिला प्रशासन ने छह बजे शाम से लेकर रात 11 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक का आदेश जारी किया था. इसके बाद भी ट्रक रात 9:30 बजे ही शहर में कैसे घुस गया. नगर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

