स्थानीय सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बुधवार को स्थानीय सब स्टेशन का घेराव किया तथा कार्य बंद करा दिया. उपभोक्ताओं ने कहा कि इस सब स्टेशन से बाहर के लोगों को चौबीस घंटे बिजली दी जाती है, परंतु जिस गांव में स्थित है, वहीं की बिजली काट जाती है. बताया कि कई बार स्थानीय बिजली कर्मियों से वार्ता कर चुके हैं, परंतु हर बार आश्वासन दिया जाता है और हर बार काट दिया जाता है. कहा कि बिजली विभाग के एसडीओ ने दो दिन का समय मांगा है. इसके बाद वे सभी घेराबंदी समाप्त किए है. परंतु इस दो दिन के अंदर सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो फिर सैकड़ों उपभोक्ताओं द्वारा तालाबंदी किया जायेगा. अगुवाई राम निवास पाण्डेय, गौतम किशोर पाण्डेय, पंकज सिंह आदि ने की. जबकि मौके पर सुखदेव राम, नारायण विश्वकर्मा, दीपक पाण्डेय, विशाल कुमार, जुगल राम, विनोद लोहार, सत्यम सिन्हा, पिंटू राम, दीपक चंद्रवंशी, विक्की कुमार, शिवकुमार वर्मा, प्रीतम कुमार विश्वकर्मा समेत सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

