चकई जगहों पर खून के धब्बे मिले हैं. सूचना पर लोकाय नयनपुर थाना के प्रभारी अमित कुमार चौधरी और थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. लोकाय नयनपुर थाना की पुलिस पशु का मांस व चमड़ा का कुछ हिस्से को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
सैंपल को जांच के लिए भेज रही है पुलिस
ओपी प्रभारी ने बताया कि जब्त किये गये मांस व चमड़ा के सैंपल की जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेजी जा रही है. रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है