खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ बीडीओ अमलजी व थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने शनिवार को जमुआ प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों व मंडपों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बदडीहा मिर्जागंज, खरगडीहा व जमुआ पंचमंदिर का जायाजा लिया. एसडीएम ने पूजा समिति को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. कहा पूजा पंडाल या मंदिर में दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. सुरक्षा को देखते हुए हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही. कहा कि पंडाल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें. पूरे पंडाल में समुचित लाइटिंग की व्यवस्था हो. एसडीओ ने समिति के लोगों को वालंटियर रखने की सलाह दी. मौके पर मिर्जागंज पूजा समिति के सदस्य सदानंद प्रसाद साहू. संतोष साव, किशोरी साव, पंकज साव, नवीन कुमार गुप्ता समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

