देशव्यापी हड़ताल का सरिया के बैंक व एफसीआई के रैक प्वाइंट पर भी असर दिखा. रैक प्वाइंट के मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन पर डटे रहे. मोटर कामगार यूनियन के सदस्य भी हड़ताल पर रहे. दूसरी ओर बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के गेट पर ताला लटका रहा. बैंककर्मी बैंक व एलआईसी के निजीकरण पर रोक लगाने, एंटी मजदूर लेबर कोड को वापस लेने, दैनिक व बैंक कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने आदि की मांग की. मौके पर श्रीराम, प्रियंका कुमारी, अमजद अंसारी, अनुपमा कुमारी, मनोज कुमार समेत बैंक के कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

