शिक्षक कि मौत होने की सूचना पर उनके परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक हरिहरपुर गोमो की पुलिस शव को जब्त कर थाना ले गयी थी. परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को भेज दिया गया. पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के लोग शव को बीते शनिवार देर रात्रि को पैतृक गांव गोबिंदाडीह ले गये. शव के गांव में पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण अर्जुन यादव ने बताया कि उक्त शिक्षक बोकारो में अपना मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते थे. बीते शुक्रवार को वे गोबिंदाडीह के अपने घर से बाइक से बोकारो जा रहे थे. इसी बीच हाइवे पर हरिहरपुर गोमो थाना अंतर्गत सतकीरा के पास वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन से प्राप्त हुई थी. मृतक शिक्षक अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री समेत भरा- पूरा परिवार छोड़ गये हैं. रविवार को ग्रामीणों के सहयोग से गोबिंदाडीह में अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

