जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात्रि को सुरक्षा विभाग ने अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस अभियान में पीओ जीएस मीणा, प्रबंधक आरपी यादव, सुरक्षा निरीक्षक नकुल नायक सहित कई सिक्युरिटी गार्ड्स एवं होमगार्ड्स शामिल थे. बताया गया कि कबरीबाद और सीपी साइडिंग से कोयला लोड कर तस्करी करने जा रहे माफियाओं की बाइक जब्त की गयी. एक के बाद एक लगभग छह बाइकें जब्त की गयीं. हालांकि कोयला तस्कर भागने में सफल रहे. कोयला तस्करों ने इसकी सूचना अन्य तस्करों को दी. इसके बाद अन्य तस्कर दूसरे रास्ते से कोयला लेकर फरार हो गये.
छापेमारी अभियान रहेगा जारी
सुरक्षा इंस्पेक्टर श्री नायक ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जीएम गिरीश कुमार राठौर एवं पीओ जीएस मीणा के निर्देश पर सुरक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. कहा कि कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा. विदित हो कि गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस एवं सीपी साइडिंग से कोयले की लूट की जा रही है. रात में भारी संख्या में लोग उन ठिकानों पर पहुंचकर कोयला चोरी करते हैं. यहां तक कि कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की जाती है. अवैध खनन के कारण हादसे का अंदेशा बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

