27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : पुलिस ने गाजे बाजे के साथ आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार

Giridih News : घोड़थंभा ओपी के गुंडरी निवासी संतोष कुमार राय दो वर्षों से चल रहा है फरार, अब अभियुक्त हाजिर नहीं होते हैं, तो कठोर कार्रवाई शुरू की जायेगी.

खोरीमहुआ, घोड़थंभा ओपी में कार्यरत व मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआइ रामाकांत सिंह शुक्रवार को ओपी क्षेत्र के गुंडरी में गाजे बाजे के साथ पहुंचे और आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया. इस संबंध में श्री सिंह ने बताया कि थाना धनवार (ओपी घोड़थंभा) कांड संख्या 248/23 में धारा 379, 461 के मामले में स्थानीय निवासी प्राथमिक अभियुक्त संतोष कुमार राय (पिता सुखदेव राय) दो वर्ष से फरार चल रहा है. कहा कि न्यायालय द्वारा बार-बार नोटिस देकर हाजिर होने का आदेश दिया गया, परंतु वे हाजिर नहीं हुए.

श्री सिंह ने बताया कि गिरिडीह न्यायालय के आदेशानुसार इश्तेहार चिपकाया गया है और जल्द हाजिर होने की आखिरी आदेश दिया गया है. इसके बाद भी अभियुक्त हाजिर नहीं होते हैं, तो कठोर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी, जिसके जिम्मेदार उक्त अभियुक्त ही होंगे. कांड के संबंध में उन्होंने कहा कि अभियुक्त द्वारा घोड़थंभा बाजार में संचालित माखनचोर होटल में रात को घुसकर चोरी की गयी था. इसके बाद संचालक राजेश राणा द्वारा वारदात से संबंधित सीसीटीवी फुटेज के साथ मामला दर्ज कराया गया था, तब से ही संतोष राय फरार हो गया. इश्तेहार चिपकाने के दौरान एएसआई रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

ड्राइवर के साथ मारपीट व छिनतई मामले में चार युवक हिरासत में

गिरिडीह, मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ड्राइवर के साथ हुए मारपीट व छिनतई मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा निवासी ताज हुसैन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट व छिनतई की थी. भुक्तभोगी ताज हुसैन ने बताया कि वह मुफस्सिल इलाके के चाइना मोड़ के समीप एक फैक्ट्री में वाहन रखकर अपने घर जा रहे थे, तभी करीब सात युवक आये और मारपीट करने लगे. उसकी पॉकेट में रखे 20500 रुपये को निकाल लिया और भागने लगा इसी क्रम में अगल बगल के लोगों ने एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गयी. जानकारी पर पुलिस पहुंची और उक्त युवक को अपने साथ थाना ले आयी. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के क्रम में उनसे बाकी के अन्य संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है. जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें