आरोपी की पहचान कर्बला रोड निवासी कन्हैया कुमार दास (19) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने नगर थाना में इसे लेकर आवेदन दिया था. पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक नाबालिग को लेकर मुंबई चला गया है. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के सहयोग से युवक को गिरिडीह वापस बुलवाया. जैसे ही वह पारसनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचा, पुलिस की टीम ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को गिरिडीह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं, नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा परिजनों के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है