धनवार प्रखंड क्षेत्र के महेशमरवा पंचायत सचिवालय में मुखिया सोनिया देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर पशुधन विकास योजना के तहत एससी- एसटी लाभुक किसान वर्ग के लोगों के बीच सूअर का वितरण किया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार तथा मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर यादव ने बताया कि झारखंड सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 2023-24 के तहत कल्याण विभाग द्वारा एससी- एसटी वर्ग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योजना का संचालन किया जा रहा है. इसी के तहत महेशमरवा में चिन्हित दो किसानों को लाभ पहुंचाया गया है. इसमें पंचायत के महेशमरवा ग्राम के किशोर बेसरा तथा कुंदा निवासी नुनूवा मुर्मू को दो-दो सूकर दिया गया. बताया कि इस योजना में 75 से 99 फीसदी तक किसानों को रोजगार सृजन के लिए सब्सिडी दिया जा रहा है. कहा कि ऐसे लोग जो घर में रह कर रोजगार सृजन करना चाहते हैं, वैसे लोगों के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसका किसान लाभ ले सकते हैं. इस दौरान कल्याण विभाग के अन्य पदाधिकारियों के अलावा श्यामसुंदर, सुरेंद्र दास, उपमुखिया तेज बेसरा, सुनील सजनवा सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है