27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जर्मनी की सरकार से आदर्श कॉलेज के प्राचार्य के पेटेंट को मंजूरी

Giridih News: आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य प्रो डॉ विमल कुमार मिश्रा के विशिष्ट पेटेंट को जर्मनी सरकार ने मंजूरी दी है. यह पेटेंट इंटरनेट ऑफ मेडिकल थिंग्स के क्षेत्र में मरीजों के डाटा को सुरक्षित रखने को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी और मैथेमेटिकल माॅडल के अभिनव समन्वय पर आधारित उनकी नवीनतम खोज के लिए दिया गया है. इस पेटेंट के सह शोधकर्ता प्रफुल्ल मिश्रा हैं. प्रफुल्ल टीसीएस चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इसकी जानकारी डॉ मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बताया कि इसके पूर्व भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका तथा भारत सरकार से पेटेंट प्राप्त हो चुका है. यह उनकी शोध उपलब्धियों का आठवां पेटेंट है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके अनुसंधान की उपयोगिता और स्वीकार्यता को दर्शाता है. प्रो मिश्रा ने बिट्स पिलानी और बीआइटी मेसरा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में गणित विभाग में प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष के रूप में सेवा दी हैं.

27 पीएचडी शोधार्थियों का कर चुके हैं मार्गदर्शन

वे अब तक 27 पीएचडी शोधार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं. उनके 135 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. उनके शोध कार्यों को 3300 से अधिक बार उद्धृत किया गया है. उनका एच-इंडेक्स 26 तथा आई 10-इंडेक्स 63 है.

दो बार मिल चुका है वैश्विक सम्मान

उल्लेखनीय है कि डॉ मिश्रा को दो बार विश्व के श्रेष्ठतम दो प्रतिशत गणित वैज्ञानिकों में स्थान मिल चुका है, जो उनके वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली योगदान को रेखांकित करता है. डॉ मिश्रा हजारीबाग के मटवारी मुहल्ला निवासी और प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो डॉ बीएन मिश्रा के पुत्र हैं. पेटेंट मिलने पर आदर्श कॉलेज के प्राध्यापकों ने बुधवार को उन्हें सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel