7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: पांडेयडीह की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

Giridih News: मैन ऑफ द मैच का खिताब पाण्डेयडीह टीम के कप्तान आशीष कुमार को तथा मेन ऑफ द सीरीज का खिताब बरजो के करण कुमार को मिला. मंचसीन मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता उमेश दास ने विनर, रनर तथा मेन ऑफ द मैच व मेन ऑफ द सीरीज को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

धनवार के खरटवाटांड़ मैदान में पिछले दस दिनों से चल रहे राम लाले सिंह ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को चुंगलखर व पांडेयडीह टीम के बीच खेला गया. इस खेल में पांडेयडीह टीम ने नौ विकेट से जीत हासिल कर ली. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमेश दास द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने भाग लिया. फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चुंगलखर की टीम ने नौ ओवर चार गेंद में सभी विकेट खोकर 59 रन बनाए. जवाबी खेल में पाण्डेयडीह टीम ने मात्र सात ओवर चार बोल में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. मेन ऑफ द मैच का खिताब पाण्डेयडीह टीम के कप्तान आशीष कुमार को तथा मेन ऑफ द सीरीज का खिताब बरजो के करण कुमार को मिला. मंचसीन मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता उमेश दास ने विनर, रनर तथा मेन ऑफ द मैच व मेन ऑफ द सीरीज को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कमेंट्रेटर की भूमिका मासूम रजा ने तथा एम्पायर की भूमिका अजित कुमार व मो असगर ने निभाई. मौके पर प्रह्लाद यादव, मुकेश गौतम, सुरेश रजक, खुभलाल साव, सूरज यादव, बालकिशुन यादव, गुंजन त्रिवेदी, आशीष चौधरी, गुंजन सिंह आदि कई गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel