कांग्रेस पार्टी केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर बुधवार को देवरी प्रखंड पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में गिरिडीह जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई. इसमें एआईसीसी द्वारा प्रतिनियुक्त पांच सदस्यीय पर्यवेक्षक दल के सदस्यों ने प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं से एक-एक कर रायशुमारी ली. इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक गुजरात के अहमदाबाद से विधायक इमरान खेड़ावाला ने बताया कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर संगठन सर्जन अभियान के तहत पूरे देश भर में अभियान चलाकर जिलाध्यक्ष का चयन किया जा रहा है. पांच सदस्यीय पर्यवेक्षक दल में जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू, पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल, जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र झा, ओबीसी आयोग के प्रदेश सदस्य नरेश वर्मा, जिलाध्यक्ष धनजंय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, अजय सिन्हा मंटू, बिमल कुमार सिंह, राजेन्द्र नारायण देव, रामनारायण दास, धोकल दास, अनिल चौधरी, सुरेंद्र सिंह, बिनोद पासवान, रामदेव चौधरी, कुंदन सिंह, अविनाश सिंह, पुरषोत्तम चौधरी, भैयालाल मुर्मू आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

