घटना नौ जून की है. चिलगा निवासी किशोर कुमार दास ने आवेदन देते हुए कहा कि उसकी दादी सविता देवी (60) सुबह करीब 11 बजे बनियाडीह स्थित बैंक से पैसा निकालने गयी थी. पैसा निकालने के बाद वह वापस घर लौट रही थी, तभी बनियाडीह शिव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और फरार हो गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों रांची रेफर कर दिया. फिलहाल उनका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

