बेंगाबाद. फिटकोरिया पंचायत के एक गांव से नाबालिग को लेकर फरार हुए युवक के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नाबालिग के पिता के आवेदन पर कांड सं 85/25 के तहत केस दर्ज कर पुलिस दोनों की सकुशल बरामदगी में जुट गयी है. बताया जाता है कि चार दिन पूर्व गांव के ही एक युवक नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर फरार हो गया. खोजबीन के बाद दोनों का पता नहीं चलने पर परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इधर, आवेदन मिलने के बाद उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस दोनों की सकुशल बरामदगी में जुटी हुई है. इधर, पुलिस टीम उक्त गांव भी पहुंची और छानबीन करते हुए दोनों के परिजनों से आवश्यक पूछताछ भी की. बेंगाबाद पुलिस का कहना है कि अहम सुराग हाथ लगा है जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है