पीरटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय पीरटांड़ में शुक्रवार को टॉपर्स सम्मान समारोह का आयोजन कर मेधावियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे बीडीओ मनोज कुमार मरांडी व सीओ गिरजानंद किस्कू मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलित कर की गयी. अतिथियों की उपस्थिति मे सभी टॉपर्स का परिचय हुआ. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. बीडीओ व सीओ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष कुमार मंदिलवार सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

