देवरी प्रखंड क्षेत्र के कोसोगोंदोदिघी गांव में बुधवार की अहले सुबह एक मजदूर महेंद्र हजाम का कच्चा घर गिर गया. बताया गया कि लगातार बारिश के कारण जमीन दलदल हो गयी थी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मजदूर का दस सदस्यीय परिवार बेघर हो गया. महेंद्र हजाम फिलहाल अपने भाई के घर में शरण लिए हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनका नाम पहले से ही अबुआ आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में है, लेकिन अब तक उन्हें आवास की स्वीकृति नहीं मिली है. उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता देने और स्थायी आवास की व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

