साथ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु थे. महिलाएं सिर पर कलश रखकर गांव का भ्रमण करते हुए नदी पहुंचीं. पंडित राम सुंदर पांडेय ने कलशों की पूजा करायी. कलश में जल भरकर यज्ञस्थल पर स्थापित किया गया. धार्मिक विधियां पूरी होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया. पांच दिवसीय श्री रुद महायज्ञ 18 फरवरी तक चलेगा. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रवचन वृंदावन के पंडित भूपेंद्र महाराज व काशी के पंडित रामसुंदर पांडेय करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित बासुकीनाथ उपाध्याय, पंडित शंकर उपाध्याय, यज्ञ समिति के अध्यक्ष रवि रंजन सिंह, उपाध्यक्ष योगेंद्र तिवारी, सचिव सुजीत सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश साहू, संजय बरनवाल, भोला साव, जानकी मल्लाह, छोटी मल्लाह, संजय मल्लाह, बप्पी लाहकार, दिनेश कुमार, अमित राम, अमन गुप्ता, आकाश गुप्ता आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है