संघ ने सचिव उमाशंकर सिंह को बताया कि झारखंड में 25 हजार से भी ज्यादा जनवितरण विक्रेता हैं. इनके माध्यम से पीडीएस अनाज का वितरण किया जा रहा है. लेकिन जनवितरण प्रणाली विक्रेता कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. कहा कि पीडीएस लाइसेंस ट्रांसफर करने का प्रावधान नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जो लोग पुराने समय से काम कर रहे हैं, वे अब बुजुर्ग हो गये हैं और अब वे काम करने में असमर्थ हैं.
बुजुर्गों को मिलेगी राहत
ऐसे लोगों के जीवन यापन के लिए यदि सरकार लाइसेंस ट्रांसफर करने का प्रावधान करे तो बुजुर्गों को राहत मिलेगी. बताया कि आश्वासन मिला है कि पीडीएस डीलरों के कमीशन के बकाये राशि के भुगतान को प्राथमिकता से लिया जायेगा. शिष्टमंडल में संजय कुंडू, संगीता वर्मा, अमित कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

