गांडेय प्रखंड के तीन आरोग्य मंदिर अहिल्यापुर, भदवा और बुधुडीह का चयन अवार्ड के लिए किया गया है. 22 व 23 अप्रैल को केंद्रीय कमेटी की टीम आरोग्य मंदिर का दौरा करेगी. इसको लेकर प्रभारी ने तीनों आरोग्य मंदिर के सीएचओ को कई निर्देश दिये. उन्होंने निरीक्षण के पूर्व भवन और परिसर की साफ सफाई करने, भवन और चहारदीवारी पर छह प्रकार का लोगो बनवाने, योग स्थल व गार्डन तैयार रखने की बात कही.
बेहतर कार्य करनेवाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वाश अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा
स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वाश अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए पिछले दिनों राज्यस्तरीय टीम ने निरीक्षण कर गांडेय प्रखंड के 13 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तीन को नामित किया था. केंद्रीय टीम तीनों आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी. प्रदर्शन बेहतर रहा, तो अवार्ड दिया जायेगा.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में बीपीएम शिवनारायण मंडल, सीएचओ मनोज बैरवा, रश्मि डहंगा, तनवीर आलम, एएनएम सुनीता सोरेन, सोनम मंडल, एमपीडब्ल्यू केशव क्रांतिकारी, बलमिना टुडू, नीलम खातून, हीरालाल टुडू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

