चोरी की घटना को लेकर मुखिया सरिता साव भी मौके पर पहुंची. उन्होंने भी घटना का जायजा लिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. चोरों ने रेवा नायक, बालेश्वर साव, करिश्मा देवी, देवकी देवी, कौशल्या देवी के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है इसमें बालेश्वर साव ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य छत पर सोये थे, जबकि वह घर के बाहर वाले कमरे में सोया था. चोरों ने 35 हजार नगद सहित लगभग एक लाख रुपए के जेवरातों की चोरी कर ली है. रेवा नायक ने बताया कि उसके घर से 30 हजार रुपए नगद एवं लगभग एक लाख रुपए के जेवरातों की चोरी कर ली है. देवकी देवी ने बताया कि 15 हजार रुपए नगदी के अलावा लगभग एक लाख रुपए के गहनों की चोरी हुई है. करिश्मा देवी ने बताया कि 15 हजार रुपए नगदी के अलावा लगभग 50 हजार रुपए के गहनों की चोरी हुई है. कौशल्या देवी ने बताया कि 5 हजार रुपये नगदी के अलावा 10 ग्राम का एक लॉकेट की चोरी कर ली गयी है. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि चोरी हुई है. घटना का भी जायजा लिया गया हैं. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
संतुरपी में 40 हजार नगद और करीब दो लाख के आभूषणों की चोरी
वहीं एक बंद घर में भी आठ जून को संतुरपी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी की है. परिवार के सभी लोग कोलकाता हये थे, लौटने पर 10 जून को उन्हें इसकी जानकारी हुई. भुक्तभोगी अजय कुमार रविदास ने बताया कि 40 हजार नगद और करीब दो लाख के सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

