बताया गया कि रविवार को वनांचल कॉलेज गिरिडीह के पास एक तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी. इसमें बाइक सवार राजू रवानी और उनकी पत्नी गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दंपती शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से झगरी गिरिडीह जा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे वाहन चालक को वाहन सहित पकड़कर मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया था. पीड़ित पक्ष के अनुसार वे बेहद गरीब परिवार से आते हैं और महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार की है. इधर, मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है