मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर गांडेय थानांतर्गत सिजुआ गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. मामले में दोनों पक्षों से चुन्नी कुमारी(40) पति दिनेश कुमार यादव, रंजीत यादव(33) पिता नुनूलाल महतो, धनेश्वरी देवी (50) पति गोवर्धन यादव, अरविंद कुमार यादव (21) पिता सूरज यादव, पार्वती देवी (45) पिता सुरेश यादव, कविता कुमारी (15) पिता सुरेश यादव घायल हो गये हैं. सीएचसी गांडेय में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों में से तीन को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है.
दोनों पक्षों ने थाने में की शिकायत
थाना में दिये आवेदन के अनुसार एक पक्ष की चुन्नी कुमारी ने कहा कि वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह अपने पुराने घर झाड़ू-पोंछा करने गयी थी. इसी दौरान पहले घात लगाये देवचंद्र यादव, सुरेश यादव, अरविंद यादव, कविता कुमारी, कंचन देवी, पार्वती देवी एकमत होकर गाली-गलौज करने लगे और मारपीट पर उतर आये. उसके चिल्लाने पर सास धनेश्वरी देवी एवं रंजीत यादव दौड़ कर आये तो उक्त लोगों ने उनपर भी हमला कर दिया और उसके व सास के गले से चांदी की चेन छीन ली. हो-हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे तब जाकर हमलोगों की जान बची. कहा कि उन लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा है. दूसरे पक्ष की पार्वती देवी (पति सुरेश यादव) ने आवेदन में कहा है कि वह अपने हिस्से की जमीन पर नींव की खुदाई कर रही थी. इसी दौरान राजकुमार यादव, दिनेश यादव, रवींद्र यादव, नुनूलाल यादव, गोवर्धन महतो, मोहन यादव, रंजीत यादव, गायत्री देवी आदि कुल्हाड़ी व रॉड लेकर आये और गाली-गलौज करते हुए रॉड से वार कर दिया और गले से चांदी की चेन छीन ली. हो-हल्ला करने पर बीच-बचाव करने आयी उसकी बेटी कविता कुमारी को कमरे में बंद कर बेरहमी से उसके साथ मारपीट करने लगे और अन्य लोगों ने अरविंद यादव के साथ भी मारपीट की. पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है