झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने सोमवार को बीडीओ को एक पत्र देकर प्रखंड में मनरेगा के चल रहे कार्यों में जॉब कार्डधारियों को काम दिलाने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि डुमरी प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में बेरोजगारी की समस्या व्याप्त है, जिससे लोग रोजगार के लिए पलायन करने को विवश हैं. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा का काम जेसीबी द्वारा कर लिया जाता है, जिससे जॉब कार्डधारियों के हाथों को काम नहीं मिल पाता है. ऐसे में जहां कहीं भी मनरेगा के अंतर्गत काम चलता है, उसकी जांच की जानी चाहिए और ऐसे लोगों पर सख्ती बरती जानी चाहिए, जो जेसीबी से काम करवाते हैं. साथ ही मास्टर रोल भी फर्जी बनाकर हाजिरी बनायी जाती है. लिखा है कि यदि उनकी इस मांग पर कोई पहल नहीं की गई है तो युनियन के लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है