10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: मिर्जागंज में मची डांडिया व गरबा की धूम

Giridih news: रात भर चले गरबा डांडिया के कार्यक्रम में स्थानीय युवतियों व युवकों ने अपने हुनर और प्रतिभा से ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग बस झूमते रहे.

मिर्जागंज में शुक्रवार रात को डांडिया और गरबा की धूम रही. युवतियों ने ऐसा समा बांधा कि लोग बस झूमते ही रहे. पंखिया रे पंखिया, चलो बुलावा आया है, शारदा भवानी, चलो गरबा खेलें जैसे गीतों की धुन पर रात भर लोग गरबा व डांडिया करते रहे. मौका था मिर्जागंज-बदडीहा में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में मां की चतुर्थ पूजा का. रात भर चले गरबा डांडिया के कार्यक्रम में स्थानीय युवतियों व युवकों ने अपने हुनर और प्रतिभा से ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग बस झूमते रहे. पूजा समिति ने इसके लिए एक जज मंडली भी बनायी थी, इनमें समिति के महासचिव बिजय चौरसिया, कोषाध्यक्ष संतोष साव, मीडिया प्रभारी रबी राजा, आमंत्रित सदस्य मनीष कुमार शामिल थे. बताया कि बच्चों के ड्रेस सलेक्शन, गीत सलेक्शन, उनकी भाव भंगिमा, पैरों के स्टेप्स और आपसी तालमेल के आधार पर प्रतिभागियों को अंक दिया गया. सभी समूहों को उनकी योग्यता के आधार पर समिति ने कप और शील्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बच्चियों के जूनियर ग्रुप में आयूषी ग्रुप प्रथम, परी ग्रुप द्वितीय और महालक्ष्मी ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा. सीनियर ग्रुप में राधे राधे प्रथम, भवानी द्वितीय और देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. युवकों में बादल ग्रुप प्रथम और शिवा ग्रुप व मां गौरी ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा. मौके पर समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार साव, महासचिव बिजय चौरसिया, सचिव सदानंद साव, कोषाध्यक्ष संतोष साव, उपाध्यक्ष रंजन साहा, राकेश साव, सुरेश साव, गौरव, बबलू, दिलीप साहा, कुमार, मीठू, रामदास साव, डमरू, विशाल, ललन, राजा, लव, मुखिया रंजीत कुमार, पंसस नीरज गुप्ता आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel