वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के खिलाफ भाकपा माले ने मंगलवार को जिला सचिव अशोक पासवान की अगवाई में प्रतिवाद मार्च निकाला. श्री पासवान ने कहा कि वेनेजुएला के लोग अमेरिकी कॉरपोरेट साम्राज्यवाद के हस्तक्षेप से मुक्त होकर अपनी संप्रभुता तथा अपने राजनीतिक व आर्थिक मार्ग को स्वयं तय करने के लिए संघर्षरत हैं. प्रतिवाद मार्च में प्रखंड सचिव मनौव्वर हसन बंटी, ऐपवा नेत्री मीना दास, मो. असगर अली, रंजीत यादव, भागीरथ पंडित, रामेश्वर ठाकुर, मो. राजा, अरुण वर्मा, रिझो महतो, बबन शेख, शाहनवाज आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

