विभिन्न मांगों को मंगलवार को भाकपा माले गांडेय प्रखंड कमेटी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के प्रखंड सचिव दारा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नेता-कार्यकर्ता गांधी नगर से नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहां रैली धरना में तब्दील हो गयी. मौके पर पर वक्ताओं ने प्रखंड मसह अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला. कहा कि वर्तमान में मनरेगा से लेकर पीएम आवास, अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, दाखिल-खारिज से लेकर अन्य मामलों में लूट मची है. मौके पर माले नेता उस्मान अंसारी ने कहा कि सरकार आम जनों की समस्कयाओं की अनदेखी कर रही है. लोगों को छोटी-छोटी समस्यायाओं को ले कर प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ता है. मौके पर शंकर पांडेय,महताब अली मिर्जा, हिमांशु शेखर सिंह, राजेश सिंह समेत कई ने अपने विचार रखे.
बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
धरना के उपरांत भाकपा माले ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रूप से भू-दान बंदोबस्ती, बासगीत पर्चा, वन पट्टा धारी जिन भू-स्वामियों का रजिस्ट्रर टू में दर्ज है सभी का लगान रशहीद ऑन लाइन करने, दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन करने, अबुआ आवास-पीएम आवास के चयनित लाभूकों का भुगतान सुलभ एवं दलाल बिचौलियों पर अंकुश व जियो टैग के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने, मईयां सम्मन योजना की राशि का नियमित भुगतान करने, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी करने, मनरेगा के जेसीबी के उपयोग पर रोक लगाने, सूर्यवंशीय राजपूत-घटवाल उप जाति का मूल भूमिज जाति प्रकाण पत्र आघार पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ ग्राम सभा में माध्यम से करने, प्रखंड के पंडरी पंचायत अंतर्गत टोला नईयासिंघा के दलितों की जमीन हड़पने के मामले में गरीबों को न्याय दिलाने, बंद पड़े आधार सेंटर को चालू करने एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक-पासबुक को आधार से लिंक करने, त्रूटियों के निराकरण हेतू ब्लॉक में कैंप लगाने, संथाल परगना अंतर्गत पहाड़िया जाति को मूल पहाड़िया में समाहित कर आदिम जन जाति की श्रेणी में रखा गया है इस निहित प्रखंड के भोक्ता जाति को आदि जन जाति प्रमाण पत्र निर्गत कर सरकारी लाभ देने सरीखे मांग की गयी है. मौके पर नवीन पांडेय, बालदेव पुजहर, बहादूर भोक्ता, पुरन महतो, सलामत अंसारी, लखी सिंह, कौशल्या देवी, कल्पना देवी समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

