10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: वर-वधू पक्ष आपस में भिड़े, दो घायल

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के चतरो (घासीडीह) स्थित महादेव मंदिर में बुधवार को वर-वधू पक्ष आपस में भिड़ गये. सिंदूर दान रस्म संपन्न होने बाद पुरोहित को दक्षिणा देने के सवाल पर दोनों पक्षों तीखी बहस होने के साथ रोड़ेबाजी व मारपीट हुई. इसमें चार वर्षीय बच्ची समेत दो लोग घायल हो गये.

घायलों में चिहरा (जमुई बिहार) थाना क्षेत्र के बिसौली गांव के मनोज तुरी की चार वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी व सोनो थाना क्षेत्र के चंद्रा गांव के शंभु तुरी का पुत्र संतोष तुरी (16 वर्ष) शामिल हैं. दोनो घायलों का उपचार निजी स्तर पर करवाया गया. घटना बुधवार की शाम पांच बजे की है. बुधवार की दोपहर में सोनो थाना क्षेत्र के चंद्रा गांव से वर पक्ष व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भेलवाघाटी डुमरीटोला से वधू पक्ष के लोग चतरो (घासीडीह) स्थित लकड़गढ़ा महादेव मंदिर में विवाह के लिए पहुंचे. विवाह संपन्न होने में बाद पुरोहित को दक्षिणा देने को लेकर वर-वधु पक्ष में विवाद हो गया. इधर मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया. इसके बाद सुमंगली रस्म को पूरा करवाकर दोनों पक्ष के बीच उत्पन्न मनमुटाव को दूर करवाया. सूचना पर देवरी थाना के एसआई रामपुकार सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी ली. हालांकि दोनों पक्ष में सुलह होने के कारण किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel