समीक्षा में पाया गया कि अबुआ आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 1334 आवास की स्वीकृति दी गयी. इसमें 1214 को प्रथम, 1054 लाभुक द्वितीय, 725 तृतीय व 58 लाभुक को चौथी किस्त की राशि का भुगतान हुआ है. वर्ष 2024- 25 में 4502 आवास का लक्ष्य मिला. लक्ष्य के विरुद्ध 3681 आवास की स्वीकृति मिली, जिसमें 1398 को प्रथम व 391 लाभुक को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान हुआ है. तीसरे और चौथेकिस्त की राशि एक भी लाभुक को नहीं मिली है. प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2024 -25 में 2273 आवास का लक्ष्य मिला था. 1925 आवास की स्वीकृति मिली. 1295 लाभुक प्रथम व 139 को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान हुआ है. वहीं, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत 2016-17 से 2024- 25 तक 266 आवास का लक्ष्य के अनुसार स्वीकृति मिली. इसमें 185 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया.
अभिलेख तैयार करने का दिया गया निर्देश
बीडीओ ने बताया कि समीक्षा के बाद आवास निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अभिलेख तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एमओ ब्रह्मदेव पासवान, राधेश्याम राणा, निकेश कुमार, अशोक मरांडी, राजीव रंजन चौधरी, दशरथ प्रसाद, महेंद्र रजक, अशोक दास, दशरथ प्रसाद, युगलकिशोर पासवान, निशा कुमारी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

