लोगों ने बताया कि जिसके घर के पास जलमीनार लगा हुआ है, घर वाले पाइप काटकर पानी को निजी उपयोग में लाते हैं. जांच के क्रम में जल मीनार से नीचे पानी वाला पाइप नहीं पाया गया. इसके बाद टीम दासेडीह गांव पहुंची, जहां चार जलमीनार की जांच की गयी. जांच के क्रम में बजरंगबली मंदिर के पास लगा जलमीनार बंद मिला. ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार में लगा सोलर प्लेट तेज हवा में उड़ गया तथा टूट गया है. दासेडीह दास टोला में लगे जलमीनार बंद पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि हवा में एक वर्ष पहले सोलर उड़ गया है. इसके अलावा कहीं जलमीनार में स्ट्रक्चर खराब था तो कहीं पाइप फटा पाया गया. जलमीनार चालू स्थिति में नहीं रहने से ग्रामीण पेय जल समस्या से त्रस्त हैं. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से जलमीनार दुरुस्त करने का आग्रह किया है. जांच दल में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई बिपिन कुमार, प्रखंड समन्वयक सोनी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद मोदी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

