सरिया क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ आजसू पार्टी सरिया प्रखंड कमेटी के बैनर तले गुरुवार को मंधनियां स्थित पावर ग्रिड के मुख्य दरवाजे पर तालाबंदी की गयी. नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय महासचिव जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय कर रहे थे. उन्होंने सरिया तथा बिरनी प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग आपूर्ति में काफी कटौती कर रही है. इसके कारण गर्मी में लोग काफी परेशान हैं. कई बार संबंधित अधिकारियों से बिजली की अनियमित आपूर्ति में सुधार करने का आग्रह किया था. आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया गया था. इसकी लिखित जानकारी एसडीओ, बीडीओ, सीओ व सरिया थाना आदि को भी दी गयी थी. इसके बाद भी आपूर्ति में सुधार नहीं हुई. बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ा. बताया कि पार्टी की दो सूत्री मांगों में सरिया और बिरनी प्रखंड को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ स्थानीय योग्य युवकों को पावर ग्रिड में रोजगार सुनिश्चित करना है.
जुलूस की शक्ल में पहुंचे कार्यकर्ता
निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सरिया पावर ग्रिड पहुंचे और ताला लगा दिया. लगभग दो घंटे तक लोग दरवाजे के पास जमे रहे व बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इसके बाद सहायक विद्युत एभियंता कुलदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी व अधीक्षण अभियंता (विद्युत विभाग) से दूरभाष पर वार्ता हुई, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं अपनी मांगों पर अड़े रहे. अंत में अधीक्षण अभियंता के आदेश पर एसडीओ ने लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद तालाबंदी समाप्त किया गया. इस दौरान पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति रोक दी गयी. अनिल रजक, रोहित मंडल, अमित गुप्ता, मन्नू मोदी, डॉ प्रमोद कुमार, सुभाष विश्वकर्मा, चंद्रशेखर यादव, सुभाष वर्मा, उमेश पासवान, भगवान सिंह, दिलीप रवानी, पप्पू साव, मिलन यादव, बबलू यादव, अमर पासवान, संजीत साव, संजय दास, दिनेश मोदी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र यादव तथा संचालन राजेंद्र कुमार ने की. सुरक्षा के लिए सरिया पुलिस मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है