बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड पर जमुनिया मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि एक कार सरिया से बगोदर की ओर आ रही थी. बगोदर से सरिया की ओर जा रही एक बाइक सवार को उस कार ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रंजीत रविदास, नकुल रविदास व करमचारी रविदास शामिल हैं, जो इसरी के रहनेवाले हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. घटना की सूचना पर बगोदर पुलिस वहां पहुंची और घायलों को बगोदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इस दुर्घटना में कार में सवार व्यक्ति को भी मामूली चोटें आई हैं. इधर दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है