घायलों में प्रयाग चौधरी की पत्नी कांति देवी, बेटा प्रदीप चौधरी और बेटी सबिता कुमारी शामिल हैं. परिजनों के अनुसार शनिवार की शाम ये लोग अपने घर में थे, तभी गोतिया लोग अचानक घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना के पीछे का कारण एक पारिवारिक दुखद घटना को बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हमलावर पक्ष की एक बेटी की मौत कुछ दिन पहले बीमारी के इलाज के दौरान हो गई थी. इसके बाद वे लोग इस मौत के लिए प्रयाग चौधरी के परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रोश में थे और उसी को लेकर यह हमला किया गया. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है