पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज मोड़ के पास रविवार को डुमरी से गिरिडीह सदर अस्पताल आ रही 108 एंबुलेंस को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि एंबुलेंस चालक अजय कुमार बाल-बाल बच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया था, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की पहल पर मौके पर ही हर्जाना राशि दिलवायी गयी. बताया गया कि हादसे के समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था. एंबुलेंस डुमरी से गिरिडीह सदर अस्पताल की ओर जा रही थी. फिलहाल क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है