33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: दो दिन से अंधेरे में है गांडेय ब्लॉक व बाजार

Giridih News: पिछले शनिवार को गांडेय प्रखंड परिसर के सामने लगा 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से ब्लॉक समेत बाजार अंधेरे में है. स्थानीय लोगों ने विभाग से ओवर लोड के मद्देनजर 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कहा है कि गांडेय (विश्वासडीह) का ट्रांसफार्मर दो दिनों से खराब पड़ा है, जबकि उक्त ट्रांसफॉर्मर से ही ब्लॉक, स्टेट बैंक समेत कई उपभोक्तओं को बिजली मिलती है. ट्रांसफॉर्मर जल जाने से इलाका अंधकार में है. इससे सरकारी कार्य भी बाधित होने का अंदेश है. आवेदन में आशीष वर्मा, ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता रितेश पाठक समेत अभिषेक पाठक, ललन पाठक, बबलू पांडेय, रोहित पाठक, मुरली वर्मा, राजा शर्मा, रूपेश पाठक, अमित यादव, अरुण पाठक आदि के हस्ताक्षर हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण

ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना विभाग को दी गयी है. विभाग अविलंब ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराये ताकि ब्लॉक, बैंक व आसपास के सरकारी-गैर सरकारी संस्थान व ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके. –

रीतेश पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता

ब्लॉक व बैंक के पास कई दुकानें संचालित हैं लेकिन बिजली के अभाव में कई कार्य प्रभावित हो सकते हैं. विभाग को अविलंब इस दिशा मं पहल कर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आम लोगों को परेशानी न हो. – दीपक पाठक, दुकानदार

ब्लॉक व बैंक के आसपास मुख्यमंत्री सारथी योजना का प्रशिक्षण केंद्र, शो-रुम, दवा दुकान, कोचिंग सेंटर समेत किराने की कई दुकान व अन्य बाजार है. कई कार्य बाधित हो रहे हैं. विभाग को इस दिशा में पहल करने की जरूरत है. – बबलू पांडेय, ग्रामीण

ट्रांसफॉर्मर जलने से लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. एक तरफ उमस भरी गर्मी, तो दूसरी तरफ बिजली ठप रहने से ग्रामीण परेशान हैं. विभाग को तत्काल सकारात्मक पहल कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराना चाहिए. – आशीष वर्मा, ग्रामीणI

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel