गिरिडीह. डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के में प्रात: कालीन सभा में मजदूर दिवस के मौके पर विद्यालय में कार्यरत सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्हें रोली-टीका लगाकर पुष्प गुच्छ व मिष्ठान भेंट किया. इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विजय पाठक ने मंच को संचालित करते हुए कहा कि महान समाजवाद कार्ल मार्क्स के जन्मोत्सव को पूरा विश्व मजदूर दिवस के रूप में मनाते हैं. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विद्यालय के रीढ़ होते है. ये विद्यालय को सुसज्जित रखने में, साफ-सफाई रखने में सदा संकल्पित रहते हैं. मौसम चाहे सर्दी, गर्मी, बरसात कुछ भी हो ये अपने कर्तव्यों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं. विद्यालय इनके बिना चल ही नहीं सकता है. इसलिए हम सब को इनका सम्मान करना चाहिए. बच्चों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि हम सबको अपने विद्यालय को साफ और स्वच्छ रख कर इनका सम्मान करना चाहिए.
भाकपा माले ने मजदूरों को दी श्रद्धांजलि
भाकपा माले देवरी इकाई ने हरिरायडीह, असको व घसकरीडीह में मजदूर दिवस मनाया. जिला कमेटी सदस्य रामकिशुन यादव ने कहा कि पूंजीवादी दौर में मजदूरों पर शोषण बढ़ रहा है. श्रम कानून में बदलाव से स्थिति और खराब होगी. पार्टी कार्यालय घसकरीडीह में अमर शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान एक मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद झंडात्तोलन हुआ. प्रखंड कमेटी सदस्य अजय चौधरी ने कहा कि मजदूर दिवस के संबंध में जानकारी दी. मौके पर प्रखंड कमेटी के अजय चौधरी, प्रखंड सचिव मुस्तकीम अंसारी, पंसस बलबीर कुमार, डबलू रजवार, रामा रजवार, सुनील तुरी, अशोक तुरी, प्रमोद सिंह, अवधेश तुरी, केशव रजवार, कृष्ण कुमार, गणेश तुरी, संतोष राजवार, प्रियांशु सिंह, मांझो सिंह, अहमद अंसारी, गोकुल तुरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

