गावां-सतगावां पथ पर रविवार को एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन सड़क किनारे 10 फीट नीचे खेत में जा गिरा. जिसमें वाहन चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा अमतरो पुल के पास हुआ. दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से गावां अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के बिरने निवासी राजेंद्र रविदास पिता बुधन रविदास (45 वर्ष) और सौदागर रजक पिता रामेश्वर धोबी (52 वर्ष) अपने घर से रिश्तेदार के यहां सरिया जा रहे थे. इसी बीच अमतरो पुल के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे 10 फीट नीचे खेत में जा गिरा. सूचना पर कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव मरगूब आलम मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल भेजवाया. वहां डॉक्टर नौशाद आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के राजेंद्र रविदास को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि वाहन चालक सौदागर रजक को घर भेज दिया गया. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

