जमुआ प्रखंड के धरचांची में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिष्ठा के लिए आयोजित होने वाले श्रीश्री 108 श्री मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा सह श्री राम चरित्र मानस ज्ञान महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण के पूर्व पूरे गांव का भ्रमण कर श्रद्धालुओं ने सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. शोभा यात्रा में सबसे आगे यज्ञ के आचार्य पंडित कृष्णानंद शास्त्री व उपाचार्य महेश्वर पंडा वैदिक ऋचाओं का सस्वर पाठ करते चल रहे थे. उनके पीछे प्रधान यजमान दंपती और उनके पीछे ध्वजा पताका लिए कमेटी के सदस्य चल रहे थे. आचार्य पंडित कृष्णानंद शास्त्री ने कहा कि यज्ञ से विचारों में शुद्धता आती है. धर्म का ज्ञान होता है और समस्त जीव का कल्याण होता है. कहा कि इससे ना केवल विचारों में शुद्धता आती है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन कायम रहता है. यज्ञ में वाराणसी के चर्चित पंडित पंकज पाठक आ रहे हैं शोभा यात्रा में विकास यादव, कपिलदेव साव, चुन्नू ठाकुर, अशोक राय, बालेश्वर यादव, दासो राणा, अमर सिंह, लालजीत साव, भुनेश्वर यादव, अनिल माथा, नित्यानंद सिन्हा, नित्यानंद सिंह, दिलीप साहू, घनश्याम यादव, वीरेंद्र यादव, नारायण राणा, पंकज सिन्हा सहित सभी महिला पुरुष थे. यज्ञ दो मार्च से 10 मार्च तक चलेगा. इसकी जानकारी यज्ञ समिति के सदस्यों ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है