पहले पक्ष की ओर से अरुण दास, वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से मो मिनहाज ने आवेदन दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर 22 नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. आवेदन के आधार पर पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गयी है. घटना के दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ था. इसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए. पहले पक्ष से कुणाल दास, छोटू दास और अजय दास, जबकि दूसरे पक्ष से मो तौसीफ और मुशाहिद रेन घायल बताये जा रहे हैं. घायल तौसीफ और मुशाहिद रेन की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें धनबाद रेफर कर दिया है. मालूम रहे कि झड़प की शुरुआत बच्चों के बीच हुए लट्टू खेलने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद हुई थी. इसके दोनों पक्षों के व्यस्कों के बीच मारपीट और पथराव में बदल हो गयी. उस्तराबाजी भी हुई, हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल पहुंची और पथराव कर रहे दोनों पक्षों को खदेड़ दिया.
घटनास्थल पर दूसरे दिन भी पुलिस बल तैनात
हुट्टी बाजार में रविवार की रात दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद पथराव की घटना के बाद सोमवार को पूरे इलाके में पुलिस निगरानी करती रही. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दूसरे दिन भी भारी संख्या में पुलिस बल को क्षेत्र में तैनात किया गया. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हुट्टी बाजार तथा आसपास के इलाकों में पैदल गश्त की. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की और किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की सलाह दी. पुलिस की टीम दिन भर गलियों और बाजार क्षेत्र में लगातार गश्त लगाती रही, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति को समय रहते रोका जा सके. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दोनों पक्षों के बीच शांति का माहौल बना हुआ है. इसके बाद भी पुलिस चौकन्नी है. आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बता दें कि हुट्टी बाजार में समय-समय पर छोटे-छोटे विवादों को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न होती रही है. हालांकि, पुलिस त्वरित कार्रवाई से हालात को काबू में कर लेती है. इस बार भी पुलिस ने स्थिति बिगड़ने से पहले ही इसको नियंत्रण कर लिया.
दोनों पक्षों के साथ नगर थाना में हुई बैठक
सोमवार को नगर थाना परिसर में दोनों पक्षों को बुलाकर बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने की. इस दौरान दोनों पक्षों के प्रमुख लोग, स्थानीय प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को शांति बनाये रखने की सख्त हिदायत दी. कहा कि हुट्टी बाजार एक व्यस्त और संवेदनशील इलाका है, जहां किसी भी तरह की छोटी घटना भी बड़े विवाद का रूप ले सकता है. इसलिए सभी लोगों से यह अपेक्षा है कि वे आपसी समझदारी और सौहार्द के साथ क्षेत्र में शांति बनाये रखें. कानून से ऊपर कोई नहीं है. पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ इस मामले की जांच कर रही है. जो भी व्यक्ति इस घटना में दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जायेगा, लेकिन दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि हुट्टी बाजार क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है और अशांति या अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने लोगों और परिवारों को शांति का संदेश दें. विवाद होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि स्थिति बिगड़ने से पहले ही नियंत्रित की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

