स्थानीय सुरेंद्र मोदी का परिवार उस पर लगातार दावा करता रहा है. इस संबंध में सामाजिक और कानूनी रूप से कई बार समझौते का प्रयास किया जाता रहा है, उनके द्वारा कभी दावा के संबंध में कोई कागजात दिखाया ही नहीं गया. मंगलवार को भी वे लोग दर्जनों की संख्या में आकर जमीन कब्जा करने की मंशा से निर्माण का प्रयास कर रहे थे. मना करने पर उक्त दर्जनों लोगों ने एक साथ उनलोगों के साथ मारपीट की तथा जमीन पर दुबारा नहीं आने की धमकी भी दी. दूसरे पक्ष के सुरेंद्र मोदी ने बताया कि वह अपनी खरीदी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे. इसी दौरान घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के जेरुआडीह निवासी विकास साव, उनकी पत्नी किरण देवी, मिट्ठू साव, उसकी पत्नी गिरजा देवी, जागेश्वर साव की पत्नी मीणा देवी आदि आकर हरवे-हथियार से अचानक हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गया. हल्ला-सुनकर जब चचेरी बहन बच्ची देवी पति स्व महादेव मोदी, अन्नपूर्णा देवी पति सुभाष मोदी, मुन्नी देवी पति स्व कैलाश पूरी, मेरी मां चंदेश्वरी पति स्व प्यारी मोदी वहां पहुंचे तो उनलोगो ने भी मारपीट कर घायल कर दिया. लोगों के वहां जमा होने पर हमलावर भाग गये. घायलों का इलाज रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार में किया गया. गंभीर रूप से घायल बच्ची देवी एवं सुरेंद्र मोदी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इस संबंध में जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है