मुफस्सिल थानांतर्गत झरियागादी निवासी डब्लू पंडित ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने शनिवार की दोपहर मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. डब्लू पंडित ने आरोप लगाया कि गांव के ही पिंटू यादव, सूरज राय और उनके सहयोगी लगातार उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि पिंटू यादव की बकरी अक्सर खेत में खुली छोड़ दी जाती है.
शिकायत करने पर दी धमकी
गत शुक्रवार को भी फसल बर्बाद हो जाने की शिकायत जब उन्होंने की, तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दी और गाली-गलौज करते हुए परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया. आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार देर रात पिंटू यादव अपने साथियों के साथ उनके घर के पास पहुंचा और कंपाउंड वाल को तोड़ डाला. इससे न केवल संपत्ति को क्षति पहुंची, बल्कि खेत की खड़ी फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो गयी. पीड़ित डब्लू पंडित ने पुलिस प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई करने और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने मामले में आवेदन प्राप्त होने की बात कही. कहा, प्राथमिकी दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

