बिरनी प्रखंड क्षेत्र के डबरसैनी चौक के पास जमीन विवाद को लेकर बीते बुधवार को दो पक्षों शंकर पंडित व मुकुंद सोनी के बीच मारपीट हो गयी. मामले में दोनों पक्ष के लोगों पर बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गौरतलब कै कि डबरसैनी चौक के पास बीते बुधवार शाम लगभग 3 बजे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से शंकर पंडित व उसका भाई रूपलाल पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया था. गंभीर रूप से घायल शंकर पंडित ने बिरनी थाना को दिए आवेदन में कहा है कि बुधवार शाम तीन बजे मुकुंद सोनी उर्फ मुकुंद स्वर्णकार, मुन्ना स्वर्णकार, लक्ष्मी देवी, गंधौरी उर्फ राजकुमार साव, ऋतिक रोशन समेत धनवार थाना क्षेत्र के मरपोका निवासी अन्य तीन लोग मेरी जमीन पर बलपूर्वक मकान बना रहे थे. रोकने के लिए गया तो उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा एवं लोहे के सब्बल से जान से मारने की नीयत से हमला कर जख्मी कर दिया. बचाने के लिए पत्नी सीता देवी व भाई रूपलाल पंडित आया तो उसके साथ भी मारपीट की. आरोप लगाया कि आरोपियों ने रूपलाल के गले से सोना की चेन छीन ली. वहीं 30 हजार रुपये भी जेब से निकाल लिया. दूसरी तरफ के मुकुंद सोनी ने भी मारपीट करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

